दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ,सर्च ऑपरेशन जारी

शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

By

Published : Oct 12, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:51 AM IST

शोपियां : जम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित फीरीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि, इस इलाके में कितने आतंकी छिपे हुए हैं. सेना ने यहां भी आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में आज इससे पूर्व हुए मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) - द रेजिस्टेंस फ्रंट (The Resistance Front) के तीन आतंकवादी मारे गए. खबरों के मुताबिक तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ ही यह मुठभेड़ समाप्त हो गया. मौका-ए-वारदात से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे.

शोपियां एनकाउंटर पर कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बयान दिया था कि तीन आतंकी ढेर हुए हैं. उन्होंने कहा कि मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर शोपियां शिफ्ट हो गया था.

पढ़ें :शोपियां एनकाउंटर : LeT (TRF) के तीन आतंकी ढेर, हथियार बरामद

बताते दें, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुई तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details