दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : कर्मठ दूल्हा, सिर पर सेहरा और दफ्तर में काम - प्रीतम गैरोला

सेहरा बांधे एक दूल्हे की फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो में दिख रहे दूल्हे राजा पौड़ी के जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला हैं.

दूल्हा
दूल्हा

By

Published : Nov 27, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 7:37 PM IST

पौड़ी :सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो में सेहरा बांधे एक दूल्हा अपने कार्यालय में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह फोटो उत्तराखंड के पौड़ी के होम्योपैथिक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की है.

जानकारी के अनुसार, दूल्हे राजा मंगल स्नान के बाद अपने कार्यालय पहुंचे और करीब एक घंटे तक विभाग का जरूरी काम निपटाने के बाद घर लौटे.

सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे की खूब सराहना कर रहे हैं. पौड़ी के जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की शादी आज थी. विभाग का जरूरी काम आने पर 26 नवंबर को विवाह की रस्म के तहत प्रीतम का मंगल स्नान हुआ, फिर वह अपने कार्य को निपटाने के लिए कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंच उन्होंने विभाग का कार्य निपटाया.

हालांकि प्रीतम ने विवाह समारोह के चलते अवकाश लिया हुआ था. लेकिन किसी साथी ने उनकी यह फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.

प्रीतम ने बताया कि विभाग को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जिला प्रशासन को तत्काल भेजनी थीं. जिसे जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजा जाना था. इन सभी सूचनाओं की जानकारी उनके पास ही थी, जिसके चलते उन्हें अपने कार्यालय आकर इस काम को निपटाना जरूरी था.

पढ़ें :-लॉकडाउन इफेक्ट : पुलिस की जिप्सी से विवाह स्थल तक पहुंचा दूल्हा

कार्यालय में सेहरा पहन कर पहुंचे दूल्हे की एक साथी ने फोटो ले ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फोटो अपलोड होने के बाद लोगों ने प्रीतम की जमकर सराहना की.

विभागीय अधिकारियों ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि प्रीतम विभागीय कार्य को बड़ी कुशलता से संपादित करते हैं. उनकी कार्यशैली व सौम्य व्यवहार के चलते वह विभाग में सभी के चहेते हैं.

Last Updated : Nov 27, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details