पौड़ी :सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो में सेहरा बांधे एक दूल्हा अपने कार्यालय में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह फोटो उत्तराखंड के पौड़ी के होम्योपैथिक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की है.
जानकारी के अनुसार, दूल्हे राजा मंगल स्नान के बाद अपने कार्यालय पहुंचे और करीब एक घंटे तक विभाग का जरूरी काम निपटाने के बाद घर लौटे.
सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे की खूब सराहना कर रहे हैं. पौड़ी के जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की शादी आज थी. विभाग का जरूरी काम आने पर 26 नवंबर को विवाह की रस्म के तहत प्रीतम का मंगल स्नान हुआ, फिर वह अपने कार्य को निपटाने के लिए कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंच उन्होंने विभाग का कार्य निपटाया.
हालांकि प्रीतम ने विवाह समारोह के चलते अवकाश लिया हुआ था. लेकिन किसी साथी ने उनकी यह फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.