बेंगलुरु:इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची है. जगह-जगह रामलीला का आयोजन हो रही है. दक्षिण भारत में भी नवरात्रि और दशहरे को लेकर रौनक है. कर्नाटक के मैसूर का दशहरा मेला काफी लोकप्रिय है.
कर्नाटक: दशहरा मेला में अचानक हुई आतिशबाजी, घबराया गया हाथी - sounds of firecrackers in karnataka
यहां के दशहरे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वैसे दशहरा को अभी एक सप्ताह का समय है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को राज्य के मांड्या के श्रीरंगपटना इलाके में दशहरा समारोह का आयोजन किया गया.
यहां के दशहरे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वैसे दशहरा को अभी एक सप्ताह का समय है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को राज्य के मांड्या के श्रीरंगपटना इलाके में दशहरा समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में हाथी को भी खूब सजाधजा कर निकाला गया.
इस समारोह में आतिशबाजी भी गई, तभी एक हाथी घबरा गया और इधर-उधर भागने लगा. मौके पर मौजूद महावत ने काफी मश्क्कत के बाद हाथी को नियंत्रित करने पर सफलता पाई. सबसे अच्छी बात यह रही कि मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा.