दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश: बसर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8

अरुणाचल प्रदेश के बसर से 58 किमी उत्तर पश्चिम उत्तर में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

An earthquake of magnitude over 3 occurred 58 km North West North of Basar Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश: बसर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8

By

Published : Nov 23, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:11 AM IST

ईटानगर:अरुणाचल प्रदेश के बसर से 58 किमी उत्तर पश्चिम उत्तर में आज सुबह करीब 07:01 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस आपदा में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे की गहराई था. वहीं, आज महाराष्ट्र के नासिक में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. इसी के साथ टर्की की राजधानी अंकारा में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.

महाराष्ट्र के नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये. हालांकि, कई लोग घबराकर घर से बाहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह करीब 04:04 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे गहराई में था. इससे पहले मंगलवार को लद्दाख से 191 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के नासिक में हल्के भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि कारगिल, लद्दाख से 191 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप सुबह 10.05 बजे आया. बता दें कि इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए.

Last Updated : Nov 23, 2022, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details