पोर्ट ब्लेयर:अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गयी. भूकंप के कारण किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राजधानी पोर्ट ब्लेयर में सबसे अधिक भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सुबह लगभग 5:57 बजे पोर्ट ब्लेयर में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 215 किमी की दूरी पर सतह से 44 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार - अंडमान निकोबार भूकंप 2022
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल उठा. इस आपदा के कारण किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
![भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार An earthquake of magnitude 5.0 occurred in Port Blair](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15738739-thumbnail-3x2-earth.jpg)
भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर केंद्र शासित प्रदेश के डोडा जिले में भूकंप के कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था.
Last Updated : Jul 5, 2022, 10:36 AM IST
TAGGED:
earthquake in Port Blair