लेह :लद्दाख में आज (शनिवार) सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, सुबह 8:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी. भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
पढ़ें-एअर इंडिया ने माना 45 लाख यात्रियों की जानकारी में लगी सेंध
इससे पहले शुक्रवार को भी लद्दाख में सुबह 11.02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में करीब 2 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही थी.