पणजी: रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी 2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.
An Azur Air flight security threat: रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान के लिए सुरक्षा अलर्ट, फ्लाइट उज्बेकिस्तान डायवर्ट - चार्टर्ड विमान सुरक्षा अलर्ट
रूस से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड विमान के बारे में बड़ी खबर आयी है. विमान में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान के लिए सुरक्षा अलर्ट, फ्लाइट उज्बेकिस्तान डायवर्ट (प्रतीकात्मक फोटो )
अधिकारी के मुताबिक, 'डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.' उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है.
(पीटीआई-भाषा)
Last Updated : Jan 21, 2023, 11:53 AM IST
TAGGED:
चार्टर्ड विमान सुरक्षा अलर्ट