दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में गैरकानूनी तरीके से रहने के आरोप में अफगान का नागरिक गिरफ्तार - केरल में गैरकानूनी तरीके से रहने के आरोप

अफगानिस्तान के एक नागरिक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, वीजा की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी देश में रहने के आरोप उसे गिरफ्तार किया गया है.

अफगान का नागरिक गिरफ्तार
अफगान का नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 5:29 PM IST

कोच्चि :अफगानिस्तान के एक नागरिक को वीजा की समय सीमा समाप्त (visa expired) होने के बाद भी देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज (बुधवार) यह जानकारी दी.

अफगानिस्तान के एक नागरिक के बिना उचित दस्तावेजों के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 'शिपयार्ड' (shipyard) पर काम करने की शिकायत पिछले सप्ताह मिली थी.

पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन: TMC के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह फरार हो गया था. हमें पता चला कि वह कोलकाता में है और उसे वहां गिरफ्तार किया गया. ट्रांजिट रिमांड (Transit remand) मिलने के बाद हम उसे यहां ले आए. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि वह अदालत से अफगान नागरिक की हिरासत का अनुरोध करेगी. मामले की जांच अभी जारी है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details