दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: लखनपुर में पकड़ा गया अफगान किशोर, पूछताछ जारी - कठुआ जिले के लखनपुर

जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में जांच के दौरान अफगानिस्तान के एक नाबालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक लखनपुर में बने कोविड टेस्टिंग सेंटर में कोरोना की जांच के लिए लाइन में खड़ा था और उसने अपनी पहचान के लिए जैसे ही अपना पासपोर्ट निकाला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

lakhanpur
lakhanpur

By

Published : Aug 31, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 10:48 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर में पुलिस ने एक अफगानी किशोर को गिरफ्तार किया है. अफगानी किशोर की पहचान 17 वर्षीय अब्दुल रहमानी के रूप में हुई है. पुलिस ने रहमानी को पासपोर्ट और वीजा के साथ कोविड-19 परीक्षण केंद्र के पास से पकड़ा है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि अफगानी नागरिक के पास जम्मू-कश्मीर का कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं था. हालांकि वह जुलाई में भारत आया था. उसका भाई जोकि अफगानी सेना का सिपाही है, गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था, उसका इलाज दिल्ली के आरआर अस्पताल में चल रहा है.

लखनपुर में पकड़ा गया अफगान किशोर

जानकारी में यह बात सामने आई है कि पकड़ा गया अफगानी युवक अटेंडेंट के तौर पर भाई के साथ था. परंतु अब वह दिल्ली से कश्मीर के लिए निकला है. पूछताछ में सामने आया है कि वह वह कश्मीर से अफगानिस्तान जाना चाहता था. फिलहाल पुलिस युवक को लखनपुर पुलिस स्टेशन ले गई है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अब्दुल को दिल्ली से आने वाली एक अंतरराज्यीय बस से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि लखनपुर जम्मू-कश्मीर-पंजाब सीमा पर स्थित जम्मू और कश्मीर का प्रवेश द्वार है.

पढ़ेंःपछतावा है कि मेरी पार्टी ने पंचायत चुनाव नहीं लड़ा : फारूक अब्दुल्ला

Last Updated : Aug 31, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details