हैदराबाद : अमूल ने तेलंगाना को दक्षिण भारत में अपना सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए चुना है. इसमें प्रति दिन पांच लाख लीटर दूध को प्रसंस्कृत किया जाएगा. अमूल 500 करोड़ का निवेश (amul dairy to invest 500 crore) दो चरणों में करेगा. तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अमूल निगम यहां पर एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने जा रहा है. यह द. भारत में अमूल का सबसे बड़ा संयंत्र होगा.
इसे एक स्पेशल फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. पहले चरण में 300 करोड़ और दूसरे चरण में 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा. 500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने का अनुमान लगाया गया है.