अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के प्रो. एम शफी किदवई की अंग्रेजी पुस्तक 'सर सैयद अहमद खान: कारण, धर्म और राष्ट्र' का विमोचन एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने किया. इस अवसर पर प्रो. मंसूर ने कहा कि पुस्तक का विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि इस पुस्तक में एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के जीवन और भारत में लोकतांत्रिक चेतना के विकास में उनकी अमूल्य सेवाओं को बहुत व्यापक और स्पष्ट तरीके से शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद खान: कारण, धर्म और राष्ट्र उन्नीसवीं सदी के भारत के सामाजिक-राजनीतिक के व्यापक संदर्भ में सर सैयद के जीवन और सेवाओं का एक व्यापक विवरण देता है.
इस पुस्तक की प्रस्तावना में प्रख्यात इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब ने लिखा है, मुझे विश्वास है कि सर सैयद अहमद खान के जीवन और उनकी सेवाओं में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह उचित रूप से प्रस्तुत जानकारी का खजाना होगा. इसके लिए हम सभी को उनका आभारी होना चाहिए.