अलीगढ़ : एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों की टीम ने एक तिपहिया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (amu students hybrid electric vehicle) 'जैकड़ा' तैयार किया है. यह प्रदूषण कम करके हवा की गुणवक्ता को सुधारने में सहायक होगा. इसको राष्ट्रीय स्तर की डिजाइन प्रतियोगिता ईफीसाइकिल (efficycle 2021 competition) में 5वां स्थान मिला है.
टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने वाहन को इस बात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है कि परिवहन को डीकार्बनाइज (decarbonise) करना अनिवार्य है, जो दुनिया के कार्बन डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन के लगभग एक चौथाई के लिए जिम्मेदार है.
इस बात के ठोस संकेत मौजूद हैं कि वाहन निर्माता पहले की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों में अधिक रुचि ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एक ऐरोडायनेमिक वाहन के विचार पर कार्य कर रहे हैं, जो प्रदर्शन और सुरक्षा के लिए एर्गोनॉमिक (ergonomics) रूप से डिजाइन किया गया है. हमें खुशी है कि पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता समाधान प्रदान करने के हमारे प्रयासों को हाल ही में आयोजित ऑनलाइन ईफीसाइकिल 2021 में देशव्यापी मान्यता मिली है.