मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया है. दोनों ने एक दूसरे पर खूब टीका-टिप्पणी की. एक दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर अमृता फडणवीस ने ब्लैकमेल करने की आशंका जताई थी. जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम अनिक्षा है और वह एक डिजाइनर है.
आरोप के अनुसार अनिक्षा ने अमृता को एक करोड़ रुपये की पेशकश की थी और बदले में उसके पिता अनिल जयसिंघानी पर लगे आरोपों को हटाने की मांग की थी. उसके पिता एक बुकी हैं. यह भी बताया गया है कि अनिक्षा ने कई बुकी की जानकारी अमृता को देने का वादा किया, ताकि वह उनसे पैसे कमा सकें.
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में आश्चर्य व्यक्त किया है कि आखिर एक अपराधी और वह भी वांछित, की बेटी गृह मंत्री के घर तक पहुंच जाती है और किसी को खबर भी नहीं लगती है, पुलिस चुप है, आखिर ये क्या हो रहा है. क्या आपको नहीं लगता है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. चतुर्वेदी ने आगे लिखा है कि अब बताइए, जांच कैसे निष्पक्ष हो सकती है, जब राज्य के गृह मंत्री के घर से जुड़ा मामला हो, क्या पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है.
इस पर पलटवार करते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि मैडम आपने तो पहले भी मुझ पर एक्सिस बैंक की हेल्प करने का आरोप लगाया था, क्या हुआ उस मामले का, आपको पता है आप एक्सपोज हो गई थीं, पूरा मामला ही झूठ निकल गया. अमृता ने अपने तंज में प्रियंका चतुर्वेदी को 'चतुर' कहकर संबोधित किया है. अमृता ने कहा कि मैडम अगर इस तरह से कोई आपके यहां पहुंचता, तो शायद आप अपने 'मालिक' के जरिए यह केस बंद करवा देतीं, यही है आपकी 'औकात'.
इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने फिर से अमृता फडणवीस को जवाब दिया. उन्होंने लिखा है कि चलो अच्छा है, आपने मेरी 'औकात' तो बता दी, कि मैं किसी डिजाइनर की ड्रेस नहीं खरीद सकती. नहीं तो आप किसी की शिकायत पर चुप क्यों रहती. मैडम 'फड -नॉयस' जिस दिन वह महिला आपसे मिली थी, अगर आपने उसी दिन उसकी शिकायत कर दी होती, तो समझा जा सकता था कि आप गंभीर हैं, लेकिन नहीं, आपने ऐसा नहीं किया.
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनिक्षा ने अमृत फडणवीस से पहली बार नवंबर 2021 में ही मुलाकात की थी. उसके बाद उन दोनों के बीच कथित तौर पर कई बार मुलाकात हुई. खुद अमृता ने स्वीकार किया है कि दोनों की 16 बार मुलाकात हो चुकी है. अपने आरोप में अमृता ने यह भी कहा है कि एक बार वह उनकी कार में भी बैठ गई थी, तब उसने उनके बॉडीगार्ड से झूठ बोला था.
ये भी पढ़ें :देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दर्ज कराई FIR, डिजाइनर गिरफ्तार