अमृतसर: पंजाब के अमृतसर गुरु रामदास हवाईअड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो रही हैं. जानकारी के अनुसार मलेशिया के लिए एयर एशिया की फ्लाइट आज अमृतसर एयरपोर्ट से शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद एयरपोर्ट पहुंचे और एयर एशिया फ्लाइट की पूरी टीम को बधाई दी.
पत्रकारों से बातचीत में गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि आज शुरू हुई एयर एशिया की उड़ान मलेशिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से जोड़ेगी. उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट पहले संचालित होती थी, लेकिन कोरोना के दौरान इसे बंद कर दिया गया था. अब साढ़े तीन साल बाद यह उड़ान दोबारा शुरू हो गई है.