दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक फर्जी जज को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने फर्जी जज बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने फर्जी जज बनकर कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

AMRITSAR POLICE HAS CAUGHT A FAKE JUDGE
अमृतसर पुलिस ने एक फर्जी जज को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2022, 7:23 AM IST

अमृतसर: पंजाब में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगी का एक और मामला सामने आया है. अमृतसर में एक शख्स खुद को जज बताकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी का नाम मीसु धीर है. पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

अमृतसर नॉर्थ के एसीपी वीरेंद्र सिंह खोसा ने कहा कि थाना सदर पुलिस को गली नंबर 01 शास्त्री नगर मजीठा रोड पर मीसू धीर नाम के एक शख्स के फर्जी जज होने की सूचना मिली थी. वह अपनी कार पर जज का नेम प्लेट लगा रखा था. वहीं, उसके लोगों के ठगने की बात भी सामने आयी. इस सूचना पर छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

शुरू में उसने पुलिस को भी बर्गलाने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- आप ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव किया नियुक्त, पंजाब, गुजरात में थे चुनाव प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details