नई दिल्ली:खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां देशभर में तलाश रही हैं. उसका दिल्ली का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. यह फुटेज 21 मार्च का है. वीडियो डाबड़ी के साई चौक का है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें दिखने वाला व्यक्ति अमृतपाल सिंह है. हालांकि, ETV भारत इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के अमृतपाल सिंह होने की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में अमृतपाल सिंह मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है. पैदल चल रहे व्यक्ति के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है. उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि वह दिल्ली के रास्ते नेपाल पहुंच गया है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है.
भारत विरोधी गतिविधि में शामिल है अमृतपाल:आईएसआई और विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों की शह पर अमृतपाल भारत विरोधी एजेंडा चला रहा था. वह पहले दुबई में नौकरी करता था, लेकिन आईएसआई के संपर्क में आने के बाद वह नौकरी छोड़कर भारत आ गया और खालिस्तान के लिए अपना एजेंडा चलाने लगा.