लुधियाना: लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को फोन कर अमृतपाल के समर्थकों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया गया है. सांसद बिट्टू के पीए हरजिंदर सिंह ढींडसा ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने केवल घुमार मंडी थाने को सूचना दी है. रवनीत बिट्टू के पीए ने कहा है कि इसकी लिखित शिकायत लुधियाना के डिवीजन नंबर-8 में दी गई है. उन्होंने कहा है कि अब थाने में लिखित शिकायत की गई है और कॉल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना में मौजूद नहीं है, लेकिन जिस नंबर से उन्हें धमकियां मिली हैं, उसने अपने दोस्त को भेजकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, रवनीत सिंह बिट्टू पर भी अमृतपाल के समर्थकों को धमकाने के आरोप लगे हैं.
पहले भी मिली थी धमकी : यह भी याद रहे कि रवनीत बिट्टू को पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है. लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू को पिछले साल विदेश से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. रवनीत बिट्टू पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. उन्हें 1995 में खालिस्तानी आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी. तब भी बिट्टू के सहयोगी हरजिंदर ढींडसा ने इसकी पुष्टि की थी. उस वक्त लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा था कि कई गलत किस्म के लोग इस तरह के फर्जी कॉल करते हैं लेकिन फिर भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Waris Punjab De : जानें, कौन है दीप सिद्धू के संगठन को 'हाईजैक' कर खालिस्तान का प्रचार कर रहा अमृतपाल
अमृतपाल और बिट्टू के तीखे बयान: गौरतलब है कि रवनीत बिट्टू लगातार बलवंत सिंह राजोआना की रिहाई का विरोध करते रहे हैं. राजोआना पटियाला जेल में सजा काट रहा है. अमृतपाल सिंह के संगठन वारिस पंजाब दे बनने के बाद भी अमृतपाल को लेकर बिट्टू के बयान आते रहे हैं. वहीं, अमृतपाल सिंह भी कई बार तीखे बयानों से बिट्टू को घेर चुके हैं. रवनीत बिट्टू की तरफ से बीते दिनों एक बयान जारी किया गया था जिसमें उन्होंने अमृतपाल को लेकर अजनाला में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी.