चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे संगठन के नेता अमृतपाल सिंह के वीडियो संदेश के बाद अब उनका ऑडियो संदेश वायरल हो रहा है. कथित आवाज अमृतपाल सिंह की बताई जा रही है. यह संदेश एक तरह का स्पष्टीकरण प्रतीत होता है. इसमें उन्होंने सिख संगत से कई बातें कही हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोगों के मन में और भी आशंकाएं पैदा हो रही हैं.
क्या है ऑडियो मैसेज में: सोशल मीडिया पर अमृतपाल सिंह की कथित आवाज वायरल हो रही है. इसमें वह कह रहा है कि वीडियो मैसेज के बाद शक हुआ कि पुलिस ने मेरा वीडियो बनाया है, जबकि ऐसा नहीं है. अमृतपाल सिंह कह रहे हैं कि मुझे कैमरे को देखकर वीडियो बनाने की आदत नहीं है लेकिन इतना तय है कि तबीयत थोड़ी कमजोर हो गई है. उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से ऐसी कोई मांग नहीं की है कि गिरफ्तार होने के बाद मुझे पीटा न जाए. ये चंद लोग निराधार बात कर रहे हैं.
दो दिमाग में न रहें संगत: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कथित आवाज में कहा जा रहा है कि मैंने जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की गुजारिश की है. मुझे जेल जाने का डर नहीं है. अमृतपाल कह रहे हैं कि कई बार ऐसे हालात में सारे काम पूरे नहीं होते. इसलिए संगत को किसी भी हालत में अस्पष्टता पैदा नहीं करनी चाहिए.