दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Papalpreet Singh Arrested : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत गिरफ्तार - पप्पलप्रीत प्रीत गिरफ्तार

भगोड़े खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के सहयोगी पपलप्रीत गिरफ्तार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Papalpreet Singh Arrested). अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है.

Papalpreet Singh Arrested
पापलप्रीत गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 5:51 PM IST

चंडीगढ़ : कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत को अमृतसर के कथूनंगल इलाके (Kathu Nangal area) से पकड़ा गया है (Papalpreet Singh arrested). पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया.

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पपलप्रीत सिंह के खिलाफ 6 मामले दर्ज किए गए हैं. एनएसए एक्ट के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि पपलप्रीत की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अब अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए पपलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि पपलप्रीत को होशियारपुर में गिरफ्तार किया गया. वहीं, दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ने एक निजी चैनल पर पंजाब पुलिस के साथ किसी भी तरह का संयुक्त अभियान चलाने से इनकार कर दिया था.

पपलप्रीत को अमृतपाल का गुरु माना जाता है और वह कथित तौर पर पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क में रहा है. पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. उसके बाद अमृतपाल और पपलप्रीत 18 मार्च से फरार चल रहे थे. कट्टरपंथी नेता 18 मार्च को जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से बच गया था, उसने कई वाहन बदले और फरार हो गया.

होशियारपुर में दोनों को साथ देखा गया था :अमृतपाल के कट्टरपंथी संगठन 'वारिस पंजाब दे' और उसके समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से अमृतपाल और पपलप्रीत 18 मार्च से फरार चल रहे थे. दोनों को पंजाब में अलग-अलग जगहों पर साथ देखा गया था, लेकिन होशियारपुर में दोनों अलग हो गए. हालांकि उसके बाद सेपुलिस ने होशियारपुर जिले के गांवों की घेराबंदी कर दी और घर-घर तलाशी अभियान चला रही है.

अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह के कई वीडियो भी सामने आए हैं. एक में वो दिल्ली की एक गली में बिना पगड़ी और मास्क के घूम रहे थे. पपलप्रीत को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल पाल का 'दाहिना हाथ' माना जाता है.

पढ़ें- Amritpal Singh Case : अमृतपाल का फिर सीसीटीवी फुटेज आया सामने

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 10, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details