चंडीगढ़ : कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत को अमृतसर के कथूनंगल इलाके (Kathu Nangal area) से पकड़ा गया है (Papalpreet Singh arrested). पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया.
पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पपलप्रीत सिंह के खिलाफ 6 मामले दर्ज किए गए हैं. एनएसए एक्ट के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि पपलप्रीत की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अब अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए पपलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि पपलप्रीत को होशियारपुर में गिरफ्तार किया गया. वहीं, दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ने एक निजी चैनल पर पंजाब पुलिस के साथ किसी भी तरह का संयुक्त अभियान चलाने से इनकार कर दिया था.
पपलप्रीत को अमृतपाल का गुरु माना जाता है और वह कथित तौर पर पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क में रहा है. पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. उसके बाद अमृतपाल और पपलप्रीत 18 मार्च से फरार चल रहे थे. कट्टरपंथी नेता 18 मार्च को जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से बच गया था, उसने कई वाहन बदले और फरार हो गया.