डिब्रूगढ़ (असम) :अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल लाया गया है. मोहनबारी हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचने के बाद अमृतपाल को असम पुलिस के एक विशाल काफिले के माध्यम से डिब्रूगढ़ की केंद्रीय जेल लाया गया. इसके चलते डिब्रूगढ़ में सेंट्रल जेल के बाहर और अंदर सेना और कमांडो द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया था.
अमृतपाल को रखने के लिए जेल के अंदर भी खास इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि नौ खालिस्तान समर्थक नेता पहले से ही डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अमृतपाल को उन नौ खानिस्तानी नेताओं के पास रखा जाएगा या नहीं.
उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए वारंट आज निष्पादित किया गया. एनएसए के तहत गिरफ्तार कैदियों को किस तरह से रखा जाए, इसे लेकर डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में सभी इंतजाम किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल से NIA और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) पूछताछ करेगी.
अमृतपाल सिंह 36 दिन से फरार था. गौरतलब है कि दो दिन पहले पंजाब पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने डिब्रूगढ़ जेल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और गिरफ्तार नौ खालिस्तान समर्थकों से पूछताछ की थी.