चंडीगढ़: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खांडा की लंदन के एक अस्पताल में मौत हो गई. अवतार सिंह खांडा को वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह का प्रमुख हैंडलर माना जाता है. जानकारी के मुताबिक अवतार खंडा को ब्लड कैंसर था. यह कैंसर की पहली स्टेज का था. लेकिन फिर भी डॉक्टर उसे बचा नहीं पाये. उन्हें कुछ दिनों पहले ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. खांडा की मौत किस दिन हुई अभी यह स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
यूके में सक्रिय था खंडा : सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय में खांडा यूके में खालिस्तान समर्थक आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय हो गया था. उसे ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक प्रमुख लोगों के रूप में जाना जाने लगा था. दूतावास पर भारतीय झंडे का अपमान करने के बाद वह एनआईए की रडार पर भी था. खांडा पूर्व में खालिस्तान के लिए आवाज उठाने वाले प्रतिबंधित संगठनों को एकजुट करने का भी प्रयास कर रहा था. खांडा विशेष रूप से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की लंदन इकाई का प्रमुख था. उसके पिता कुलवंत सिंह खुखराना भी केएलएफ के सक्रिय नेता हैं.