चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इस प्रयास में कुछ मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन किया गया है. इस लिस्ट में अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्विटर अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है. एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सिखों की आवाज दबाने के भारत सरकार के कदम की कड़ी आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
श्री अकाल तख्त साहिब में हुई पंथक सभा
इससे पहले अमृतपाल मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए सिख युवकों की रिहाई व अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए श्री अकाल तख्त साहिब में एक बैठक हुई. बैठक के बाद, जत्थेदार ने पकड़े गए सिख युवकों की रिहाई की मांग करते हुए, पंजाब सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. युवकों की रिहाई न होने पर गांव-गांव खालसा का भ्रमण करने की घोषणा की गई थी. उन्होंने कुछ निजी चैनलों पर सिखों की खराब छवि दिखाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही.
सीएम भगवंत मान ने दी प्रतिक्रिया
इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जवाब दिया था. उन्होंने लिखा कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, सभी जानते हैं कि आप और एसजीपीसी बादल परिवार का पक्ष लेते रहे हैं. इतिहास देखिए. कई जत्थेदारों को बादल परिवार ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया. श्री गुरु ग्रंथ का अनादर करने और गायब होने का अल्टीमेटम देते तो अच्छा था. साहिब जी के लिए रिहा किया गया न कि हंसने वालों को भड़काने के लिए.
जत्थेदार ने दिया सीएम के ट्वीट का जवाब
इसके बाद जत्थेदार ने फिर से ट्वीट कर उनका जवाब दिया, भगवंत मान जी, आप पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं, मैं भी अपने देश का एक विनम्र प्रतिनिधि हूं. मुझे भी अपने देश के मासूम युवाओं के अधिकारों के बारे में बोलने का अधिकार और कर्तव्य है. आप सही कह रहे हैं कि अक्सर भोले-भाले धार्मिक लोगों का इस्तेमाल राजनेता करते हैं, लेकिन मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं.
पढ़ें:Amritpal Singh Issue : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह आज कर सकता है सरेंडर
उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन, आपको सावधान रहना चाहिए कि अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए पंजाब को तंदूर की तरह जलाने के लिए आप जैसे राजनीतिक लोगों का इस्तेमाल न करें. राजनीति पर बाद में चर्चा करेंगे. पहले हम सब मिलकर पंजाब को बचाएं और जेल में अपने मासूम बेटों के साथ घर पर इंतजार कर रही माताओं को एक करें और उन्हें आशीर्वाद दें. भगवान आपका भला करे.