चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के मामले में नया खुलासा करते हुए कहा है कि अमृतपाल सिंह भेष बदलकर फरार हो गया है. यह बात मंगलवार को आईजी डॉ. सुखचन सिंह गिल ने कही. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह के साथियों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि अमृतपाल सिंह ने पहले अपनी गाड़ी बदली और उसने नंगल अंबिया गुरुद्वारा साहिब से एक ब्रेज़ा गाड़ी में कपड़े बदले और अपने साथियों के साथ 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गया.
ऑपरेशन में पंजाब के लोग कर रहे हैं मदद
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी सुखचैन गिल ने बताया कि पंजाब में कानून व्यवस्था कायम है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब में कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पंजाब के बाहर से बड़ी संख्या में फोन आए हैं. जहां लोगों ने पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना की है. इस ऑपरेशन में पंजाब के तमाम लोग मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में तमाम एजेंसियां मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध रूप से नहीं रखा जाएगा.
मोहाली में धरना हुआ समाप्त