नई दिल्ली: पुलिस ने भगोड़े खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है. जिनमें से एक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी है. अमृतपाल सिंह किसान आंदोलन के समय दुबई से भारत आया था. और तब से ही भारतीय जांच एजेंसियों की रडार पर था. पंजाब की आईबी और पुलिस ने उसपर कड़ी निगरानी रखी हुई. जैसे ही उसके अपराधों का घड़ा भरा पुलिस ने उसके ऊपर अपना शिकंजा कस दिया. जानें इस केस से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में...
- दिसंबर 2022 :दिसंबर 2022 में गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई एक मीटिंग में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पहली बार अमृतपाल सिंह को लेकर संभावित खतरे की जानकारी दी थी. डीजीपी चादव ने बताया था कि वह हथियार और नशे की तस्करी कर रहा है. साथ ही पाकिस्तान के समर्थन से खालिस्तान की मांग को फिर से उभारने की साजिश रच रहा है.
- 17 फरवरी 2023 : अजनाला थाने में अमृतपाल के सहयोगी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को मारपीट और अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अमृतपाल भी आरोपी था.
- 23 फरवरी 2023 :16 फरवरी को लवप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह ने पुलिस को चेतावनी दी कि उसे छोड़ दो. 23 फरवरी को वह भारी भीड़ के साथ अजनाला थाना पहुंच गया. इस दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस पर तलवारों से हमला कर दिया. अजनाला पुलिस चौकी पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई पुलिसकर्मियों को अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों ने अपने कब्जे में ले लिया.
- 24 फरवरी 2023 : अजनाला थाने पर हमले की घटना के एक दिन बाद कोर्ट के आदेश पर लवप्रित को रिहा कर दिया गया. कोर्ट ने मामले की जांच कर एसएचओ को रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा है.
- 25 फरवरी 2023 :पंजाब में खालिस्तान समर्थक आंदोलन को फिर से हवा मिलने की खबरों के बीच पंजाब की खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी. कहा जाता है कि उस रिपोर्ट में अमृतपाल के सभी काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा है.
- 26 फरवरी 2023 : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में अशांति फैलाने और खालिस्तान समर्थकों को मदद करने के लिए पाकिस्तान और अन्य देशों पर अमृतपाल की फंडिंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी.
- 02 मार्च 2023 :पंजाब के सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मिले. पंजाब में सीआरपीएफ/आरएएफ की 18 कंपनियां तैनात की गई.
- 11 मार्च 2023 : अमृतपाल सिंह के सहयोगियों पर कार्रवाई शुरू हुई. पंजाब और जम्मू प्रशासन की पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिंदर सिंह और तलविंदर सिंह के हथियारों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए. ये दोनों अमृतपाल के करीबी माने जाते थे.
- 13 मार्च 2023 :अजनाला थाने पर हमले के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को घटनास्थल पर ले जाने के मामले में गठित 16 सदस्यीय उप समिति ने अपनी रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सौंप दी. कमेटी के को-आर्डिनेटर करनैल सिंह पीर मुहम्मद ने सील बंद लिफाफे में यह रिपोर्ट उन्हें दी.
- 18 मार्च 2023 : अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में शनिवार को पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. पंजाब के कई जिलों में रविवार दोपहर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया. पंजाब पुलिस के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे कहीं ज्यादा संख्या में अमृतपाल सिंह के करीबियों से पूछताछ की गई. भारी संख्या में हथियार भी बरामद किये गये.
- 19 मार्च 2023 :अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसके बाद से अमृतपाल सिंह फरार हो गया था. इसबीच कई बार उसके कुछ वीडियो सामने आये और जिसमें उसने सरेंडर करने से इनकार कर दिया. उसने बैसाखी पर बड़ी संख्या में लोगों से जुटने का अह्वान किया था. लेकिन उसे लोगों का सर्मथन नहीं मिला.