Amrit Kalash Yatra: दो सालों के दौरान पूरे देश ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव- अनुराग ठाकुर
देश की आजादी का अमृतकाल मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले दो सालों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत की. Union Minister Anurag Singh Thakur, Bharatiya Janata Party, Azadi ka Amrit Kaal, Prime Minister Narendra Modi.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अमृत कलश यात्रा में शामिल होकर 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के अमृत कलश को मिट्टी समर्पित की. इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पिछले दो सालों के दौरान देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और इसके अंतर्गत आयोजित लाखों कार्यक्रमों में करोड़ों लोगों ने भाग लिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में जन-जन की भागीदारी का आह्वान किया और भारत के छह लाख गांवों में अमृत कलश यात्राएं आयोजित की गईं. उन्होंने कहा कि ये देश की आजादी का कार्यक्रम है और इसमें विपक्ष को भी उत्साह दिखाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर की फिजाएं बदली है और वहां से आए युवाओं से बात करके ये महसूस कर सकते हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस दौरान देश के विभिन्न कोनों से मिट्टी एकत्र की गई. उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर आज उमड़ा जनसैलाब अपनी माटी और शहीदों को नमन करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश का युवा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मजबूत कर रहा है. ठाकुर ने कहा कि देश के युवा अपनी मिट्टी से जुड़े रहने और भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प ले रहे हैं.
ठाकुर ने कहा कि यह देश का कार्यक्रम है और इसमें विपक्ष को भी बढ़-चड़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि इस पर राजनीति ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि कश्मीर से आए युवा ये बता रहे हैं कि मोदी सरकार ने कश्मीर की फिजाएं कैसे बदल दिखाई. आज वहां का युवा हथियार नहीं, बल्कि पढ़ाई और रोजगार कर रहा है. आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को शाम लगभग 5 बजे कर्तव्य पथ पर 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' की अमृत कलश यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह का भी प्रतीक होगा. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे. वह देशभर से इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत (माई भारत) प्लेटफॉर्म' का शुभारंभ भी करेंगे.