दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amrit Bharat Project: पूर्वोत्तर के 56 स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर 1960 करोड़ रुपये खर्च करेगा रेलवे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रेलवे के द्वारा अमृत भारत परियोजना के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के 56 रेलवे स्टेशनों का 1960 करोड़ रुपये से आधुनिकीकरण किया जाएगा. इससे रेलवे स्टेशन में यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Railways will spend Rs 1960 crore on modernization of 56 stations
56 स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर 1960 करोड़ रुपये खर्च करेगा रेलवे

By

Published : Aug 5, 2023, 6:24 PM IST

जलपाईगुड़ी :भारत में पूर्वोत्तर राज्यों के 56 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत परियोजना के तहत नवीनीकरण और आधुनिकीकरण किया जाएगा. इसके लिए 1960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इन स्टेशनों में असम में 32, त्रिपुरा में 3, पश्चिम बंगाल में 16, बिहार में 3 के अलावा नगालैंड और मेघालय के एक-एक रेलवे स्टेशन शामिल हैं. बताया जाता है इन रेलवे स्टेशनों में अलीपुरद्वार डिवीजन, कटिहार डिवीजन और लुमडिंग डिवीजन, रंगिया डिवीजन और तिनसुकिया डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. इसी प्रकार जलपाईगुड़ी जिले में न्यू मालबाजार, जलपाईगुड़ी टाउन, जलपाईगुड़ी रोड, बिन्नागुड़ी, धुपगुड़ी स्टेशन और कूचबिहार में न्यू अलीपुरद्वार, फालाकाटा, दलगांव, कामाख्यागुड़ी, हासीमार और दिनहाटा स्टेशन शामिल हैं. वहीं हल्दीबाड़ी को भी अमृत भारत परियोजना के पहले चरण में रखा गया है. बता दें कि देशभर में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत 508 स्टेशनों के नवीनीकरण का काम आधिकारिक तौर पर 6 अगस्त से शुरू होगा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री वर्चुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजान के तहत सीमांत रेलवे के कुल 91 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें से 56 स्टेशनों के नवीनीकरण का काम रविवार से प्रारंभ हो जाएगा. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के 5 डिवीजनों में से अलीपुरद्वार डिवीजन में 15 स्टेशन, कटिहार डिवीजन में 7 और लुमडिंग डिवीजन में 15, रंगिया डिवीजन में 4 और तिनसुकिया डिवीजन में 13 स्टेशन चालू होंगे.

बताया गया है कि प्रोजेक्ट में सभी स्टेशनों पर जरूरत के मुताबिक सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट होंगी. इसके अलावा एस्केलेटर की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए कियोस्क, एक्जीक्यूटिव लाउंज, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि जैसे काम होंगे. इसके लिए न्यू अलीपुरद्वार-36.3 करोड़, दलगांव-35.8 करोड़, धुपगुड़ी-34.2 करोड़, जलपाईगुड़ी-33.8 करोड़, फालाकाटा-33.3 करोड़, बिन्नागुड़ी-31.7 करोड़, दिनहाटा-31.7 करोड़, न्यू मॉल-31.1 करोड़, हासीमारा-30.5 करोड़, कामाखागुड़ी-29.2 करोड़, हल्दीबाड़ी-21.3 करोड़, जलपाईगुड़ी टाउन-25.5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, बिहार और यूपी के सबसे अधिक स्टेशन शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details