जलपाईगुड़ी :भारत में पूर्वोत्तर राज्यों के 56 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत परियोजना के तहत नवीनीकरण और आधुनिकीकरण किया जाएगा. इसके लिए 1960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इन स्टेशनों में असम में 32, त्रिपुरा में 3, पश्चिम बंगाल में 16, बिहार में 3 के अलावा नगालैंड और मेघालय के एक-एक रेलवे स्टेशन शामिल हैं. बताया जाता है इन रेलवे स्टेशनों में अलीपुरद्वार डिवीजन, कटिहार डिवीजन और लुमडिंग डिवीजन, रंगिया डिवीजन और तिनसुकिया डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. इसी प्रकार जलपाईगुड़ी जिले में न्यू मालबाजार, जलपाईगुड़ी टाउन, जलपाईगुड़ी रोड, बिन्नागुड़ी, धुपगुड़ी स्टेशन और कूचबिहार में न्यू अलीपुरद्वार, फालाकाटा, दलगांव, कामाख्यागुड़ी, हासीमार और दिनहाटा स्टेशन शामिल हैं. वहीं हल्दीबाड़ी को भी अमृत भारत परियोजना के पहले चरण में रखा गया है. बता दें कि देशभर में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत 508 स्टेशनों के नवीनीकरण का काम आधिकारिक तौर पर 6 अगस्त से शुरू होगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री वर्चुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजान के तहत सीमांत रेलवे के कुल 91 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें से 56 स्टेशनों के नवीनीकरण का काम रविवार से प्रारंभ हो जाएगा. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के 5 डिवीजनों में से अलीपुरद्वार डिवीजन में 15 स्टेशन, कटिहार डिवीजन में 7 और लुमडिंग डिवीजन में 15, रंगिया डिवीजन में 4 और तिनसुकिया डिवीजन में 13 स्टेशन चालू होंगे.