अमरेली: गुजरात के अमरेली में सारकेश्वर तट के पास अरब सागर में तैरने गये जिले के पुलिस अधीक्षक को डूबने से बचा लिया गया.
अरब सागर में तैरने गये एसपी डूबते-डूबते बचे - अरब सागर में तैरने गए एसपी
गुजरात के सारकेश्वर तट के पास अरब सागर में तैरने गये जिले के एसपी को डूबने से बचाने का मामला सामने आया है. वे वहां एक नये पुलिस गेस्ट हाउस को देखने गए थे.
तैरते समय लहरें खींचने लगीं
अमरेली के पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह राणा (Amreli Deputy Superintendent of Police Mahavir Singh Rana) ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय (superintendent of police nirlpit rai) रविवार को यहां जाफराबाद थाना गये थे, तब यह घटना घटी. राणा के अनुसार वह समुद्र तट के किनारे बनाए गए एक नये पुलिस गेस्ट हाउस को देखने गए थे तथा जब वह लौट रहे थे, तब सारकेश्वर तट के समीप तैरने के लिए रुक गये. उपाधीक्षक ने बताया कि तैरते समय लहरें उन्हें खींचने लगीं और वह डूबने लगे. राय के साथ गये पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद मछुआरों को अलर्ट कर दिया और उन्होंने उन्हें बचाया.
इसे भी पढ़ें :तेलंगाना : गोदावरी नदी में डूबने से छह की मौत, एक की बची जान
राणा ने बताया कि राय को समीप के एक अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार सोमवार को वह कार्यालय आये.