बालाघाट। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाके में रुपए को दो गुना करने का अवैध धंधा जोरों पर है. इसी तरह का मामला किरनापुर एवं इसके आसपास के ग्रामो में सामने आया. यहां पर रुपए को दोगुना और तिगुना करने का अवैध कारोबार चल रहा था. जिस पर नकेल कसने के बाद पुलिस ने दुगनी करने के लिए जमा की गई 10 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की. इस कारोबार में जुड़े 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. (business of doubling amount in Balaghat)
10 करोड़ से अधिक की राशि जब्त: जिले के लान्जी और किरनापुर क्षेत्र में लंबे समय से राशि को दोगुना करने का कारोबार फल-फूल रहा था. अधिकारी-कर्मचारी से लेकर आमजन सभी हजारों लाखों रुपए 15 दिन महीना भर और 3 से 4 महीने में दोगुना होने के लालच में इसमें निवेश कर रहे थे. इसी मामले में अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए लांजी थाने में 2 मामले और किरनापुर में 1 मामला दर्ज कर आरोपियों से 10 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है. मामले में धन दोगुना करने के सरगना सोमेंद्र कंकराने व उसके 3 साथी, हेमराज आमाडारे, अजय तिड़के और इन आरोपियों के 11 साथियों को गिरफ्तार किया गया है. (doubling amount business Disclosure Balaghat) जो बिना किसी मान्यता और रजिस्टर्ड स्कीम के ग्रामीण इलाकों में लोगों से पैसे निवेश कराने के लिए एजेंट का काम करते थे. लोगों को बरगलाकर और झांसा देकर उनके पैसे दोगुना, तीन गुना करने का दावा करते थे.