नई दिल्ली:एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने धनशोधन के आरोपों को पूरी तरह असत्य बताते हुए शनिवार को कहा कि 'दमनकारी कानूनों के तहत अपने आलोचकों पर शिकंजा कसना मौजूदा केंद्र सरकार में आम बात हो गई है.' प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि लंदन स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल ने विदेशी चंदा विनियमन कानून (एफसीआरए) के तहत जांच से बचने के लिए नवंबर 2013 से जून 2018 के दौरान 'व्यावसायिक गतिविधियों की आड़ में' अपने भारतीय संगठनों (एआईआईपीएल) को भारी मात्रा में विदेशी चंदा भेजा.
ईडी ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारतीय विदेशी मुद्रा कानून का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए एमनेस्टी इंडिया और उसके पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ 61 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल ने आरोपों को झूठा बताया. एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, 'हम दोहराते हैं कि वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय जांच एजेंसी ईडी के आरोप है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया धन शोधन में शामिल था, जो पूरी तरह से असत्य है.'