दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु विस चुनाव : एएमएमके ने जारी किया घोषणा पत्र - 130 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. साथ ही शुक्रवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 130 उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की. बता दें कि तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा.

तमिलनाडु विस चुनाव
तमिलनाडु विस चुनाव

By

Published : Mar 13, 2021, 8:14 AM IST

चेन्नई : अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी के शशिकला के भतीजे टी टी वी दिनाकरण के नेतृत्व वाले अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसके साथ ही शुक्रवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 130 उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की. एएमएमके अब तक 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

पढ़ें-प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AMMK) चुनाव घोषणापत्र:

दिनाकरण ने शुक्रवार को 130 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को जारी किया. पार्टी 65 नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है.

पार्टी प्रमुख कोविलापट्टी से अन्नाद्रमुक के स्थानीय नेता और सूचना मंत्री कदम्बुर राजू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details