दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, असम के सीएम समेत महामंडलेश्वर को बम से उड़ाने की धमकी - नूपुर शर्मा का विवादित बयान

गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, असम के सीएम समेत महामंडलेश्वर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरि महाराज

By

Published : Jul 3, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 4:45 PM IST

मथुराः देश के गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम समेत वृंदावन के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरि महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा है. जैंत कोतवाली में महामंडलेश्वर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शनिवार की देर शाम एक अज्ञात नंबर से महामंडलेश्वर के मोबाइल पर फोन आया और बम से उड़ाने की धमकी दी गई. महामंडलेश्वर के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने उदयपुर की घटना का हवाला देते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा समेत महामंडलेश्वर को बम से उड़ाने की धमकी दी. कहा कि जब तक पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पीएम मोदी फांसी की सजा नहीं देंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगीं. फोन करने वाले ने खुद को अलकायदा का सदस्य बताया.

अज्ञात नंबर से महामंडलेश्वर के मोबाइल पर फोन आया और बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

महामंडलेश्वर के मुताबिक, शनिवार की शाम को फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ जो हुआ उसके पीछे उसी का हाथ है. धमकी मिलने के बाद महामंडलेश्वर ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.वहीं. इस बारे में जैंत कोतवाली के थानाध्यक्ष मनोज शर्मा का कहना है कि महामंडलेश्वर द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 3, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details