प्रयागराज :केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आएंगे. अमित शाह यूपी में मिशन-2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 19 दिसंबर को प्रदेश के 6 जिलों से निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शिरकत करेंगे.
बीजेपी की गाजीपुर से निकाली गई जन विश्वास यात्रा 23 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेगी. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने दी है. बताया कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा 3 दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज में रहेगी. 24 दिसंबर को यमुना पार इलाके के मेजा, करछना और कोरांव विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.
इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत होगा. 24 दिसंबर को ही देश के गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शिरकत करेंगे. लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी है. इस दिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. इसे लेकर गंगा पार की विधानसभाओं में रोड शो का आयोजन किया जाएगा.