दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह गुरुवार को करेंगे प्रयागराज का दौरा, 'जन विश्वास यात्रा' में होंगे शामिल - प्रयागराज में अमित शाह

24 दिसंबर को ही देश के गृहमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी अमित शाह 'जन विश्वास यात्रा' में शिरकत करेंगे. लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी है. इस दिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. इसे लेकर गंगा पार की विधानसभाओं में रोड शो का आयोजन किया जाएगा.

amit shah
अमित शाह

By

Published : Dec 22, 2021, 10:18 PM IST

प्रयागराज :केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आएंगे. अमित शाह यूपी में मिशन-2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 19 दिसंबर को प्रदेश के 6 जिलों से निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शिरकत करेंगे.

बीजेपी की गाजीपुर से निकाली गई जन विश्वास यात्रा 23 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेगी. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने दी है. बताया कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा 3 दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज में रहेगी. 24 दिसंबर को यमुना पार इलाके के मेजा, करछना और कोरांव विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.

इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत होगा. 24 दिसंबर को ही देश के गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शिरकत करेंगे. लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी है. इस दिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. इसे लेकर गंगा पार की विधानसभाओं में रोड शो का आयोजन किया जाएगा.

प्रयागराज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे शामिल

जन विश्वास यात्रा का समापन 3 जनवरी को अमेठी में होगा. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला के मुताबिक काशी क्षेत्र की 71 विधानसभाओं में गाजीपुर से निकली यह जन विश्वास यात्रा जाएगी. बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के जरिए गांव, गरीब, नौजवान, किसान और महिलाओं के बीच केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो काम किया है, उसके आधार पर जनता का मत और आशीर्वाद बीजेपी प्राप्त करेगी.

ये भी पढ़ें: Up Assembly Election 2022 : 4 जनवरी तक 21 जनसभाएं और चार रोड शो करेंगे अमित शाह

बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जन विश्वास यात्रा के जरिए जनता के बीच निकली है. कहा कि 2022 के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने विकास का जो पहिया घुमाया है, उसे और तेजी से घुमाने के लिए बीजेपी प्रदेश की जनता से जन समर्थन मांग रही है.

यह भी पढ़ें :सरकारी योजनाओं के सहारे पीएम मोदी ने महिला वोटरों को साधने का किया है प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details