बेंगलुरु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘संकल्प से सिद्धि’ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज रात बेंगलुरु पहुंचेंगे. यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, शाह बुधवार रात दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचेंगे और बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे सीआईआई के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
अमित शाह आज बेंगलुरु जाएंगे, सीआईआई की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे - बेंगलुरु में संकल्प से सिद्धि सम्मेलन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेंगलुरु दौरे पर जाएंगे. कार्यक्रम के मुताबिक वह सीआईआई के ‘संकल्प से सिद्धि’ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
Etv Bharat‘संकल्प से सिद्धि’ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर ढाई बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान शाह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के नेताओं के साथ बैठक करने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है: अमित शाह
Last Updated : Aug 3, 2022, 9:19 AM IST