दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बीच आज फिर ममता के गढ़ में अमित शाह भरेंगे हुंकार

देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. बंगाल में महामारी पैर पसारता जा रहा है. इन सबके बीच आज गृह मंत्री अमित शाह राज्य में तीन बड़ी चुनावी रैली करने वाले हैं. बता दें कि 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों के 5वें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

1123
फोटो

By

Published : Apr 17, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:46 AM IST

नई दिल्ली/कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह आज फिर पश्चिम बंगाल में तीन बड़े चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

अमित शाह आज तीन बड़े रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले शाह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित आमडांगा गांव में दिन के 12:15 मिनट पर रोडशो करेंगे. इसके बाद वे दिन के 2 बजे छपरा जाएंगे. वहां शाह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. अंत में 3:45 मिनट पर अमित शाह औसग्राम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

कोरोना के बीच आज फिर ममता के गढ़ में अमित शाह भरेंगे हुंकार

कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तेहट्टा और खरदाह में रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दलित मतुआ व नामशूद्र समुदाय के लोगों को नागरिकता देने से इनकार करने का आरोप लगाया.

इस दौरान ममता बनर्जी द्वारा चुनावों में घरेलू-बाहरी का मुद्दा उठाए जाने पर भी शाह ने निशाना साधा.

उन्होंने कहा, अपने भाषणों के दौरान दीदी ने इसे मुझे और प्रधानमंत्री को अपमानित करने का बिंदू बनाया. वह हमारा अपमान कर सकती हैं लेकिन उन्होंने हमें बाहरी कहा। हम अपने ही देश में बाहरी कैसे हो गए? यह शर्मनाक है.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें पर्यटक नेता करार दिया.

पढ़ें :प. बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों के 5वें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वहीं, अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details