दुर्ग: विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले बीजेपी ने भी मिशन छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है. दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा और छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ के लोगों से वादाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया. आतंकवाद पर केंद्र के रुख और पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करते हुए अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में रोजगार और शराबबंदी का भी मुद्दा उठाया.
शराबबंदी और रोजगार पर ये बोले अमित शाह:दुर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "भूपेश बघेल की सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है. इन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी और शराब की होम डिलीवरी करने लगी. 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया. बुजुर्ग माताओं को वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं पहुंच रहा. प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़ का कर्ज भी इस सरकार ने कर दिया है."