राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ मेंसात नवंबर को पहले चरण में राजनांदगांव में चुनाव होना है. राजनांदगांव सीट से भाजपा ने पूर्व सीएम रमन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है. रमन सिंह आज राजनांदगांव में नामांकन कर रहे हैं. सिंह के साथ भाजपा के अन्य तीन उम्मीदवार खुज्जी सीट से गीता घासी साहू, डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर भी नामांकन दाखिल करेंगे. बड़ी रैली के जरिए रमन सिंह नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचेंगे. भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे हैं.
अमित शाह का राजनांदगांव दौरा: राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह शामिल हुए. जहां राजनांदगांव से दावेदार रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडे के साथ भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
भूपेश बघेल को बदलने का समय आ गया: रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कांग्रेस के 5 साल और भाजपा के 15 साल की तुलना करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के साथ धोखा किया, छल किया. राजनांदगांव में पाठ्य पुस्तक निगम का ऑफिस, सेतू निगम का ऑफिस बंद करने का दोषी भूपेश बघेल है. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल से बदला लेना है. पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को साफ करना है.