नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home minister Amit Shah) ने शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर जाकर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBT) के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शाह ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए आईटीबीपी के तीन जवानों के उपचार के बारे में जानकारी ली.
आईटीबीपी के गंभीर रूप से घायल जवानों- कांस्टेबल बलवंत सिंह, तेस्वांग दोरजे और बबलू कुमार को एम्स में विशेष उपचार के लिए शुक्रवार को श्रीनगर से एयर एम्बुलेंस से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था. आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्री को डॉक्टरों द्वारा जवानों की स्वास्थ्य स्थिति और आगामी दिनों में अपनाई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई. आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.'