चेन्नई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेन्नई में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इससे पहले उन्होंने सीएम पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के साथ एमजीआर (एमजी रामचंद्रन) और जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
गृह मंत्री ने कार्यक्रम में चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के चरण -2 के लिए त्रिविकंदिगई में नए जलाशय की आधारशिला रखी और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
अमित शाह ने चेन्नई में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी सरकार तमिलनाडु के लिए एक समृद्ध और विकसित दिशा को लेकर प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में तमिल संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है, जिसने हमेशा विश्वभर में भारत को यश दिलाया है.सांस्कृतिक क्षेत्र, विज्ञान, कला, शिल्प शास्त्र या स्वतंत्रता का आंदोलन हो, तमिल संस्कृति के योगदान को कभी कोई भुला नहीं सकता.
महान MGR और लोकनेत्री जयललिता जी के नेतृत्व में जिस तरह से तमिलनाडु ने विकास किया था, मुझे भरोसा है कि पलानीस्वामी जी के नेतृत्व में तमिलनाडु इसी रास्ते पर आगे बढ़कर देश का सबसे अच्छा राज्य बन सकता है.
शाह ने कहा कि तमिलनाडु के 45 लाख किसानों को 4,400 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए. ग्रामीण सहकारी बैंक और आरआरबी के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये किसानों को अलग से दिया गया है. तमिलनाडु के 45 लाख किसानों को 4,400 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए. ग्रामीण सहकारी बैंक और आरआरबी के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये किसानों को अलग से दिया गया है.
गृह मंत्री ने कहा कि मैं सभी सुरक्षा बलों के जवानों का अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को सुरक्षित किया है. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी, देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और दुनिया भर में भारत का नाम और सम्मान आसमान छूते रहेंगे.