दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह बोले-  तमिलनाडु के विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे और आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम भाग लिया. इस दौरान उन्होंने एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि भी दी.

Amit shah visit to chennai
दो दिवसीय चेन्नई दौरे पर अमित शाह

By

Published : Nov 21, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 11:04 PM IST

चेन्नई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेन्नई में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इससे पहले उन्होंने सीएम पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के साथ एमजीआर (एमजी रामचंद्रन) और जयललिता को श्रद्धांजलि दी.

गृह मंत्री ने कार्यक्रम में चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के चरण -2 के लिए त्रिविकंदिगई में नए जलाशय की आधारशिला रखी और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि.

अमित शाह ने चेन्नई में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी सरकार तमिलनाडु के लिए एक समृद्ध और विकसित दिशा को लेकर प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में तमिल संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है, जिसने हमेशा विश्वभर में भारत को यश दिलाया है.सांस्कृतिक क्षेत्र, विज्ञान, कला, शिल्प शास्त्र या स्वतंत्रता का आंदोलन हो, तमिल संस्कृति के योगदान को कभी कोई भुला नहीं सकता.

महान MGR और लोकनेत्री जयललिता जी के नेतृत्व में जिस तरह से तमिलनाडु ने विकास किया था, मुझे भरोसा है कि पलानीस्वामी जी के नेतृत्व में तमिलनाडु इसी रास्ते पर आगे बढ़कर देश का सबसे अच्छा राज्य बन सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

शाह ने कहा कि तमिलनाडु के 45 लाख किसानों को 4,400 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए. ग्रामीण सहकारी बैंक और आरआरबी के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये किसानों को अलग से दिया गया है. तमिलनाडु के 45 लाख किसानों को 4,400 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए. ग्रामीण सहकारी बैंक और आरआरबी के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये किसानों को अलग से दिया गया है.

गृह मंत्री ने कहा कि मैं सभी सुरक्षा बलों के जवानों का अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को सुरक्षित किया है. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी, देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और दुनिया भर में भारत का नाम और सम्मान आसमान छूते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद, राज्यों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. मुझे खुशी है कि तमिलनाडु ने इस साल सुशासन में राज्यों में पहला स्थान हासिल किया है.

पूरे देश ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महामारी का सामना किया है. अगर आंकड़ों को देखें, तो भारत विकसित देशों से भी अच्छे तरीके से कोविड-19 का सामना कर पाया है. 130 करोड़ जनता मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ी, जिसके चलते आज हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं.

उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु सरकार को बधाई देता हूं कि उसने एग्रीक्लचर रिफॉर्म का समर्थम किया है. इससे किसानों के हालात बेहतर होंगे.

शाह ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के लिए कई योजनाएं लाएं. देशभर में 13 करोड़ महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया और शौचालय दिया. इसके अलावा सरकार हर गरीब को घर देने का कार्य कर रही है.

समर्थकों के साथ चेन्नई की सड़क पर उतरे अमित शाह.

पढ़ें:गुपकार पर शाह की तीखी टिप्पणी, 'देश के मूड से नहीं चले तो डूबना तय'

चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं गृह मंत्री ने भी भाजपा समर्थकों का अभिवादन किया.

बता दें, गृह मंत्री अमित शाह का राज्य के सीएम, मंत्रियों समेत भाजपा नेताओं ने दोपहर 1.40 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. चेन्नई पहुंचने के बाद अमित शाह एमआरसी नगर के एक स्टार होटल पहुंचे. इसके बाद शाम 4 बजे चेन्नई कलाइवनार आरंगम में आयोजित होने वाले तमिलनाडु सरकार के एक कार्यक्रम में भाग लिया.

सुपरस्टार रजनीकांत से भी कर सकते हैं मुलाकात
वहीं, यह भी खबर मिली है कि केंद्रीय गृह मंत्री दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत से उनके घर जाकर मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details