दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Visit Haryana: आज हरियाणा दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चांदनाथ योगी की मूर्ति का करेंगे अनावरण, धार्मिक-राजनीतिक दृष्टि से अहम - हरियाणा विधानसभा चुनाव

Amit Shah Visit Haryana केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रहने वाले हैं. अमित शाह आज रोहतक में महंत चांदनाथ योगी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. (Union Home Minister Amit Shah Mahant Chandnath Yogi statue in Rohtak)

Amit Shah Visit Haryana
हरियाणा दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 8:48 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:57 AM IST

रोहतक:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री आज हरियाणा के रोहतक जिले में महंत चांदनाथ योगी की मूर्ति का अनावरण करने वाले हैं. कार्यक्रम का आयोजन रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे.

अमित शाह के स्वागत के लिए भव्य तैयारी: रोहतक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है. उनके स्वागत के लिए 12 क्विंटल फूल मंगवा गए हैं. इसके साथ ही भव्य पंडाल तैयार किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से होगा. हालांकि इसे धार्मिक आयोजन बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Amit Shah Visit Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर, दिल्ली रूट रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

दिल्ली रूट डायवर्ट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के देखते हुए यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए दिल्ली आने-जाने वाले रूट डायवर्ट किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली जाने वाले वाहनों को लिए दिल्ली बाईपास होते हुए टी प्वाइंट होटल मैनेजमेंट के पास लेफ्ट साइड टर्न लेकर नांदल भवन चौक की तरफ से जाने के निर्देश दिए गए हैं. नांदल चौक से राइट टर्न लेकर हुए IMT चौक होते हुए खरावड बाईपास पहुंचना होगा. इसके बाद बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली से आने वाले वाहनों आईएमटी चौक होते हुए इसी रूट से रोहतक आने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रूट डायवर्ट किए गए हैं.

राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम है अमित शाह का दौरा: बता कि लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये दौरा राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. अमित शाह आज बाबा मस्तनाथ मैथ मठ में पहुंच रहे हैं. 2019 में भी आम चुनाव से पहले अमित शाह रोहतक में पहुंचे थे.

रोहतक में फिर से सेंध लगाने की कोशिश: बता दें कि रोहतक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. लेकिन, साल 2019 में क्षेत्र का दौरा कर अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा की परंपरागत लोकसभा सीट की समीकरण ही बदल लिया था. ऐसे में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का रोहतक दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Haryana BJP on Bhupinder Hooda: हरियाणा में ब्राह्मण समाज को लुभाने पर घिरे भूपेंद्र हुड्डा, बीजेपी नेताओं ने जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा

Last Updated : Oct 11, 2023, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details