दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News:केंद्रीय गृहमंत्री शाह का भोपाल दौरा, 2 घंटे की बैठक में BJP नेताओं को दिया जीत का मंत्र - mp news

एमपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का फीडबैक लेने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर रहे. इस दौरान शाह ने करीब 2 घंटे संगठन के नेताओं के साथ बैठक की जिसमें सांसद, विधायक और मंत्री भी शामिल थे. शाह ने आने वाले चुनाव के लिए अभियान तेज करने मंत्र दिया.

mp assembly election 2023
शाह का भोपाल दौरा

By

Published : Jul 12, 2023, 6:51 AM IST

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल।केंद्रीय गृहमंत्री का भोपाल दौरा सबको चौंकाने वाला रहा. मंगलवार को भोपाल दौरे पर आए अमित शाह पहले 3 घंटे बैठक लेने वाले थे लेकिन बैठक लेने में लेटे हो गए जिसके बाद बैठक सवा 2 घंटे चली. अमित शाह ने सुपर 13 की टीम को सबसे पहले बुलाकर यह जाना कि मध्य प्रदेश में जीत की क्या स्थिति है और कितनी सीटों पर बीजेपी जीत रही है और कितनी विधानसभा सीटों पर उसकी स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि यह बीजेपी का कोर ग्रुप नहीं था इसमें केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राष्ट्रीय संगठन और प्रदेश संगठन और सत्ता से जुड़े लोग बैठक में शामिल थे. अमित शाह अपने साथ पूरा फीडबैक लिए हुए थे.

बीजेपी की प्लानिंग: टीम ने बताया कि बीजेपी के पक्ष में माहौल है और इसके लिए उसने बूथ स्तर तक की प्लानिंग बना रखी है और खासतौर से यात्राएं जिसमें आशीर्वाद यात्रा, लोगों के घर घर तक पहुंचने का प्लान यह सब शामिल है. जिसे लेकर अमित शाह ने कहा कि अब पार्टी को विजय संकल्प अभियान शुरू कर देना चाहिए. मतलब साफ है अभियान का मकसद है कि जनता के बीच यह मैसेज जाना चाहिए कि बीजेपी ही आपको अच्छी सरकार दे सकती है,

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अमित शाह की बैठक खत्म होते ही मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि अमित शाह ने कहा है कि पार्टी विजय संकल्प अभियान की शुरुआत कर दे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अभियान की शुरुआत कितनी तारीख से होगी लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि अब आने वाले समय में बीजेपी की रथयात्रा है और अन्य यात्राएं सड़कों पर देखने को मिलेंगी.

आदिवासियों पर अत्याचार की चर्चा:सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने मध्यप्रदेश में आदिवासियों की वोट बैंक को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने जाना कि आदिवासी बीजेपी को किस तरह से देखता है और उसका झुकाव कितना है लेकिन साथ ही जो खबरें रोज आदिवासियों के अत्याचार की आ रही हैं उसको लेकर जाना कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है सच्चाई क्या है, नेताओं ने इस पर कहा कांग्रेस घटनाओं को हाइप दे रही है, लेकिन जैसे ही कोई शिकायत आती है सरकार स्ट्रिक्ट एक्शन लेकर उन तक मैसेज भी पहुंच रहा है.

गुजरात फार्मूले के लिए तैयार रहें नेता:बताया जा रहा है कि अमित शाह ने दो टूक कह दिया कि मध्य प्रदेश में 2018 जैसा हाल नहीं होना चाहिए बल्कि हर हाल में हमें यहां सरकार बनानी है. इसके लिए अमित शाह ने गुजरात फार्मूला लागू करने की बात भी कही यानी यहां भी पार्टी बड़े स्तर पर सिटिंग एमएलए और मंत्रियों के टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मैदान में ला सकती है और यदि गुजरात फार्मूला चला तो यहां मंत्री पुत्रों के साथ साथ जो परिवारवाद को आगे बढ़ाना चाहते हैं उन्हें झटका लग सकता है.

बीजेपी से आए कांग्रेसियों की रिपोर्ट भी मांगी गई:अमित शाह ने दौरे के पहले प्रदेश बीजेपी की पूरी रिपोर्ट ले ली थी, पार्टी नेताओं का कहना है कि अमित शाह पूरा होमवर्क करके आते हैं उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा. अब यह माना जा रहा है कि जो कांग्रेस से आए हुए हैं जरूरी नहीं उन्हें पार्टी टिकट दे जिसकी अच्छी परफॉर्मेंस होगी और जिसकी रिपोर्ट ठीक होगा उसको ही पार्टी टिकट देगी.

Also Read

लाडली बहना योजना तो अमित शाह ने सराहा:अमित शाह को बताया गया कि लाडली बहना योजना का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और महिला वोट बैंक बीजेपी की तरफ आ जाएगा बताया गया कि प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को एक- एक हज़ार दिया जा रहा है तो वहीं इसमें 21 साल की लड़कियों को भी शामिल किया जा रहा है, इस योजना को अमित शाह ने सराहा.

वोट बैंक को 51% कैसे लाएंगे:अमित शाह ने कहा कि पिछली बार मध्य प्रदेश का वोट प्रतिशत 41 के करीब था और इसे 10% बढ़ाना है. इसे बढ़ाने के लिए आप लोगों ने क्या काम किए और कैसे कह सकते हैं कि वोट बैंक 10% बढ़ जाएगा इसके बाद नेताओं ने अपना प्रेजेंटेशन दिया कि कैसे वोट बैंक बढ़कर 51% हो जाएगा.

दोनों चुनाव प्रभारियों को दी गयी जिम्मेदार:अब थोडे़ दिनों में देखने को मिलेगा कि बीजेपी में चुनाव संबंधित जिम्मेदारियां सौंप दी जाएंगी. बड़े नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और यह काम चुनाव प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव को करना हैं, साथ ही चुनाव संबंधी पूरा रिपोर्ट कार्ड यही तैयार करेंगे और इनकी रिपोर्ट पर चुनाव का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा.

प्रदेश में CM ओबीसी और चुनाव प्रभारी भी OBC कोटे से:केंद्रीय बीजेपी ने यह साफ संदेश दे दिया कि मध्य प्रदेश की 51 फ़ीसदी ओबीसी को खासा महत्व दिया जा रहा है, भूपेंद्र यादव भी ओबीसी से आते हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ओबीसी है, इन दोनों नेताओं के जरिए पार्टी ने ओबीसी कार्ड खेला है , उसे लग रहा है कि इससे ओबीसी वोट बैंक उसके खाते में आ जायेगा. अमित शाह ने भोपाल में बैठक के बाद बीजेपी कार्यालय में बना भोजन भी किया, और इसके बाद भी एयरपोर्ट रवाना हुए और दिल्ली चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details