Amit Shah Visit Bhopal: अमित शाह की सुपर-13 के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन, मिशन 2023 का रोड मैप तैयार - एमपी मैं चुनाव है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर शाम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे. जहां एमपी के केंद्र में बड़े नेताओं से लेकर एमपी के बड़े मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. अमित शाह भोपाल पहुंचते ही 13 लोगों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं. अमित शाह के इस दौरे से एमपी की सियासी गलियारों में कई सुगबुगाहटें शुरू हो गईं है.
भोपाल दौरे पर अमित शाह
By
Published : Jul 11, 2023, 10:48 PM IST
|
Updated : Jul 11, 2023, 11:09 PM IST
भोपाल दौरे पर अमित शाह
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. सियासी अटकलें है कि भोपाल दौरे का मकसद हर हाल में मिशन 2023 को फतह करना है. बता दें बीजेपी ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के चुनाव प्रभारियों के नाम घोषित किए हैं. 2023 की कमान एक बार फिर अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है. बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने तीन घंटे मैराथन बैठक ली. कहा जा रहा है इस दौरान अमित शाह ने 13 लोगों के साथ बैठक की. जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री शामिल हैं.
सुपर 13 से जीतेगी बीजेपी 2023 चुनाव: अमित शाह ने भोपाल पहुंचकर संगठन और सत्ता से जुड़े 13 लोगों के साथ बैठक ली. मकसद सिर्फ एक 2023 और फिर 2024. माना जा रहा है कि इस बैठक में सिर्फ एक ही एजेंडा रहेगा और वो है चुनाव में कैसे जीत मिलेगी. पिछली बार पार्टी में सही टिकट वितरण नहीं किया गया था, जिसके चलते 2018 में बीजेपी को 109 पर ही रुकना पड़ा था, लेकिन पिछली हार से सबक लेते हुए अमित शाह ने खुद अपने हाथ कमान ले रखी है.
अमित शाह से मिलते ज्योतिरादित्य सिंधिया
भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को एमपी की जिम्मेदारी: भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्यप्रदेश की चुनावी जिम्मेदारी दी गई है. अमित शाह ने एमपी आकर और बैठक लेकर ये संदेश दिया है कि एमपी के सभी बीजेपी नेताओं को इन दोनों का फुल सपोर्ट करना है और इनकी रिपोर्ट ही फाइनल होगी. सीधे तौर पर कहा जाए तो इस बार टिकट वितरण एमपी से नहीं बल्कि दिल्ली से तय होगा, लेकिन पहले जो एमपी से फाइनल हो गया, उसमें ज्यादा फेरबदल नहीं होता था.
अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय
सर्वे ने उड़ाई नींद: कुछ महीनों में हाल के हुए सर्वे ने बीजेपी की नींद उड़ा दी थी. लिहाजा सीएम शिवराज सिंह ने दिल्ली हाईकमान के सामने अपना रोड मैप रखा. सीएम ने एक के बाद एक योजनाओं को लेकर आए. केन्द्र से सहमति के बाद लाडली बहना योजना की लॉन्चिंग हुई. इसमें आधी आबादी पर फोकस किया गया. अभी सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक हजार रूपए डाले जा रहे हैं. अब 21 साल की लड़कियों को भी 1 हजार रुपए दिए जाएंगे, ये योजना शिवराज सरकार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.
अमित शाह के साथ बैठक में कौन-कौन: केंद्रीय गृह मंत्री जैसे ही भोपाल पहुंचे. वैसे ही बीजपी कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया. बता दें बीजेपी कार्यालय में 3 घंटे बैठक चली. अमित शाह ने बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक ली. जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे.
वीडी शर्मा ने बुके देकर किया स्वागत
बैठक में ये फैसले हो सकते हैं: पहली बैठक होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने डिनर किया. इसके बाद दूसरे दौर की बैठक शुरू हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह किसी बड़े नेता को प्रदेश चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक रात 11.30 बजे अमित शाह दिल्ली रवाना हो सकते हैं.