जम्मू :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 18 मार्च से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लेंगे. शुक्रवार को गृह मंत्री जम्मू पहुंचेंगे और एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के खुफिया एजेंसियों, सेना, पुलिस, सीआरपीएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी भाग लेंगे.
इसी क्रम में गृह मंत्री 19 मार्च को जम्मू के एमए स्टेडियम में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह को भी संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक करके वे दिल्ली लौट जाएंगे. पिछले 5 महीनों में अमित शाह यह का जम्मू में दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पांच दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे.