दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय जम्मू दौरा - सीआरपीएफ स्थापना दिवस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 18 मार्च से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लेने के अलावा जवानों और उनके परिवारों के साथ होली खेलेंगे.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Mar 17, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 10:42 PM IST

जम्मू :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 18 मार्च से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लेंगे. शुक्रवार को गृह मंत्री जम्मू पहुंचेंगे और एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के खुफिया एजेंसियों, सेना, पुलिस, सीआरपीएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी भाग लेंगे.

एक रिपोर्ट.

इसी क्रम में गृह मंत्री 19 मार्च को जम्मू के एमए स्टेडियम में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह को भी संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक करके वे दिल्ली लौट जाएंगे. पिछले 5 महीनों में अमित शाह यह का जम्मू में दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पांच दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे.

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा : शाह

बताया जा रहा हैकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार होली जम्मू में मनाएंगे. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का पहले कार्यक्रम 19 मार्च को आने का था. अब वह 18 को आ रहे हैं. यहां पर वे सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में जवानों और उनके परिवारों के साथ होली भी मनाएंगे.

Last Updated : Mar 17, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details