दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah West Bengal Visit: तीन मई को प. बंगाल के दौरे पर जाएंगे अमित शाह

2021 के विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन मई को तीन दिनों के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वे 4, 5 और 6 मई को आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Amit Shah
Amit Shah

By

Published : Apr 30, 2022, 5:28 PM IST

कोलकाता:2021 के विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन मई को तीन दिनों के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वे 4, 5 और 6 मई को आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री सिलीगुड़ी में एक जनसभा भी करेंगे. कोलकाता में राज्य नेतृत्व और जिला नेतृत्व के साथ नियमित संगठनात्मक बैठकें भी होंगी.

उनकी बंगाल यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी की राज्य इकाई के भीतर गुटबाजी पर लगाम लगाना है. चीजों का जायजा लेने के लिए अमित शाह राज्य नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 4 मई की रात को कोलकाता पहुंचेंगे. अगली सुबह वह उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज के लिए रवाना होंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आधिकारिक समारोह में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री उसी दिन सिलीगुड़ी के लिए रवाना होंगे. पार्टी दोपहर में रेलवे संस्थान के मैदान में जनसभा करेंगे. शाह का विभिन्न गैर-राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.

यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370, CAA, ट्रिपल तलाक के बाद अब कॉमन सिविल कोड की बारी : अमित शाह

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह कूचबिहार के तीन बीघा में एक आधिकारिक समारोह में शामिल होंगे. गृह मंत्री कोलकाता लौटने पर राज्य नेतृत्व और जिला नेतृत्व के साथ नियमित संगठनात्मक बैठकें करेंगे. वे रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. भाजपा के अखिल भारतीय सह-अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बंगाल आने के लिए आमंत्रित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details