दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah to visit Telangana:अमित शाह 28 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे - शाह 28 जनवरी तेलंगाना दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Home minister Amit shah) 28 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा है.

Amit Shah will visit Telangana on January 28 (file photo)
अमित शाह 28 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 14, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: आगामी आम चुनाव 2024 के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जनवरी को तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे. बीजेपी अपने समर्थकों के दृष्टिकोण से कमजोर माने जाने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास शुरू कर दिया हैं. यह दौरा पार्टी के लोकसभा प्रवास अभियान के तहत होगा.

सूत्रों ने बताया कि अमित शाह अपने दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह पार्टी नेताओं से मिलेंगे और चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी को दिशा-निर्देश देंगे. अमित शाह के दौरे से पहले राज्य में दो दिनों के अंतराल पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के बीच बैठक हैं.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकें भी हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें केसीआर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते देखा जा सकता है और दोनों नेताओं ने आलोचना के जवाब में केसीआर और केटी रामाराव पर पलटवार किया. अमित शाह के राज्य दौरे के दौरान 17 लोकसभा और 119 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ समितियों, मंडल और अन्य स्तरीय समितियों की नियुक्ति की समीक्षा की जाएगी.

इसके अलावा चार लोकसभा क्षेत्रों में भी क्लस्टर बैठकें होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि अमित शाह पार्टी के लोकसभा प्रवास अभियान के तहत दो क्लस्टर बैठकों में भाग लेंगे और संगठनात्मक रूप से चुनावी तैयारियों की निगरानी करेंगे. पिछले साल दिसंबर के अंत में, नड्डा ने भाजपा के लोकसभा प्रवासी अभियान का 2.0 लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें- SpiceJet Bomb Threat: दोस्तों की गर्लफ्रेंड को फ्लाइट पकड़वाने के लिए उड़ाया था बम की अफवाह

इससे पहले अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना का दौरा किया था. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव की सरकार किसान और दलित विरोधी है जो तेलंगाना के किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का पाप कर रही है.

(एएनआई)

Last Updated : Jan 14, 2023, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details