दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला- कोरोना काल में नहीं दिखे, केवल चुनाव आने पर सामने आते हैं

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'घस्यारी कल्याण योजना' का शुभारंभ किया. इस मौके पर आयोजित रैली में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया.

बाढ़, COVID19 के दौरान कांग्रेस के लोग नहीं दिखे, लेकिन चुनाव आने पर वे सामने आते है: अमित शाह
बाढ़, COVID19 के दौरान कांग्रेस के लोग नहीं दिखे, लेकिन चुनाव आने पर वे सामने आते है: अमित शाह

By

Published : Oct 30, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 5:11 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'घस्यारी कल्याण योजना' का शुभारंभ किया. इस मौके पर आयोजित रैली में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया. न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे. भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी, तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा. अमित शाह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है.

बाढ़, COVID19 के दौरान कांग्रेस के लोग नहीं दिखे, चुनाव आने पर सामने आते हैं

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने पिछले चार वर्षों में समग्र विकास देखा है. राज्य में बाढ़, COVID19 के दौरान कांग्रेस के लोग नहीं दिखे, लेकिन जब चुनाव नजदीक होते हैं तो वे सामने आते हैं. भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला- कोरोना काल में नहीं दिखे, केवल चुनाव आने पर सामने आते हैं

हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती: उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे अमित शाह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी खुली बहस की चुनौती दी है. शाह ने कहा- हरीश रावत पहले अपना स्टिंग ऑपरेशन देखें. उन्होंने डेनिश और नकली शराब बिकवाई. उनकी सरकार में घपले-घोटाले भी हुए. अमित शाह ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी भी चौराहे पर चर्चा कर लें, उनको चुनौती है. अमित शाह ने हरीश रावत पर शुक्रवार को छुट्टी देने और नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ने देने की जगह देने का भी आरोप लगाया.

पढ़ें-गृहमंत्री के कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर एक साथ दिखे 'दिग्गज'

कांग्रेस पर जोरदार हमला:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले का पर्याय बनी हुई है. कांग्रेस किसी भी राज्य में कल्याण का कार्य नहीं कर सकती, न वो गरीबों का सोच सकती है और न अच्छे प्रशासन का सोच सकती है, गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा सरकार दे सकती है. कांग्रेस पार्टी वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से सत्ता हथियाकर उसका उपभोग करने वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी लोक कल्याण का कार्य नहीं कर सकती है.

तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है. उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई. कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है.

बीजेपी ही कर सकती है उत्तराखंड का भला:अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का भला बीजेपी ही कर सकती है. यह बीजेपी का नैतिक दायित्व भी है. विभिन्न परियोजनाओं में 85 हजार करोड़ देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. यह बीजेपी का हिसाब है अब कांग्रेस हिसाब दे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया. अमित शाह ने उत्तराखंड की जनता से पांच साल का समय और मांगा. वन रैंक, वन पेंशन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.

पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह के मंच से उतारे गए प्रणव सिंह चैंपियन, कार्यक्रम छोड़ गुस्से में पहुंचे घर

मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ:केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को मुख्यमंत्री घस्यारी किट का वितरण किया गया. अपने संबोधन की शुरुआत में ही शाह ने कहा कि उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनानी है. वहीं, सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण को लेकर अमित शाह ने मंत्री धन सिंह रावत की तारीफ की और कहा कि अधिकारियों को देश में इसके मॉडल को तैयार करने के लिए उत्तराखंड जाने के दिए निर्देश दिए गये हैं.

क्या है मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना:उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है. देश में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां पशुओं के लिए लोगों को ₹2 किलो चारा मिलेगा. पहले की सरकारों में बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती थी. लेकिन हमारी सरकार में जितनी घोषणाएं हुई हैं उनका शासनादेश भी जारी किया जा रहा है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल ही में उत्तराखंड अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ. इस दौरान अभिभावक के रूप में गृहमंत्री शाह का मार्गदर्शन राज्य सरकार को प्राप्त होता रहा. वो स्वयं उत्तराखंड पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की समाप्ति के समय, राम मंदिर प्रकरण में फैसले के वक्त कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने जैसी जिम्मेदारी अमित शाह ने संभाली.

सीएम ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि मुख्य सेवक का दायित्व मिलने के पश्चात दूसरी बार नो गृहमंत्री का देवभूमि में स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने हेल्थ वर्करों के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के साथ खड़े रहने वाले ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया गया है. प्रदेश की बहनें अपने पैरों पर डटकर खड़ी रहें, इसके लिए उन्हें 119 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, सरकार बहनों के साथ साझीदार के रूप में काम कर रही है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details