नई दिल्ली:सहारा सहकारी समिति के जमाकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल के माध्यम से सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार उन निवेशकों की जमा राशि वापस करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि उन लोगों के लिए आज विशेष दिन है, जिनका पैसा कई वर्षों से सहारा की सहकारी समितियों में फंसा हुआ था.
आपको बता दें कि देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. भारत सरकार द्वारा यह पोर्टल के लॉन्च किए जाने के बाद निवेशकों को उम्मीद जगी है कि उनके पैसे अब वापस मिल जाएंगे. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की प्रतिबद्धता उन सभी लोगों को राहत देगी, जो अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने का इंतजार कर रहे हैं.
पोर्टल लॉन्च के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए चार करोड़ लोगों को शुरुआती तौर पर फायदा होगा. पोर्टल के जरिए 5000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस मिलेंगे. दरअसल सहारा इंडिया के खिलाफ के लाखों निवेशकों ने केंद्र सरकार सहित अन्य स्तर पर शिकायतें दर्ज कराईं थीं कि मैच्योरिटी पूरी होने के बावजूद पैसा नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में निवेशकों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी किए. जिसके बाद केंद्र सरकार ने निवेशकों का पैसा वापस कराने का निर्णय लिया और एक ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया है.