दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे शाह - दिल्ली शाह एनटीआरआई उद्घाटन आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में एनटीआरआई का उद्घाटन करेंगे. एनटीआरआई जनजातीय अनुसंधान संस्थानों (टीआरआई), उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) एवं शोध विद्वानों की परियोजनाओं की निगरानी करेगा और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानदंड स्थापित करेगा.

Amit Shah to inaugurate National Tribal Research Institute in Delhi today
दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे शाह

By

Published : Jun 7, 2022, 8:30 AM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में आज राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (एनटीआरआई) का उद्घाटन करेंगे, जो आदिवासी जीवन शैली के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं में सुधार के लिए अध्ययन और कार्यक्रम तैयार करेगा. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने बताया कि एनटीआईआर राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख संस्थान होगा और शैक्षणिक, कार्यकारी एवं विधायी क्षेत्रों में जनजातीय चिंताओं, मुद्दों और मामलों का मुख्य केंद्र बनेगा.

बयान में कहा गया कि यह संस्थान प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, संगठनों, शैक्षणिक निकायों एवं संसाधन केंद्रों के साथ सहयोग करेगा. एनटीआरआई जनजातीय अनुसंधान संस्थानों (टीआरआई), उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) एवं शोध विद्वानों की परियोजनाओं की निगरानी करेगा और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानदंड स्थापित करेगा.

ये भी पढ़ें- दुनिया के एक बड़े हिस्से को भारत से समस्याओं के समाधान की उम्मीद : प्रधानमंत्री

इसमें बताया गया है कि यह संस्थान जनजातीय कार्य मंत्रालय और राज्य कल्याण विभागों को नीतिगत सहयोग देगा, जनजातीय जीवन शैली के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं में सुधार या मदद करने वाले अध्ययनों और कार्यक्रमों को तैयार करेगा और जनजातीय संग्रहालयों की स्थापना एवं संचालन के दिशा-निर्देश जारी करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details