दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह पांच जनवरी को त्रिपुरा में भाजपा की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे - भाजपा की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे

त्रिपुरा में 2023 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा 12 जनवरी को यात्रा के अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Amit Shah
अमित शाह

By

Published : Dec 31, 2022, 7:41 AM IST

अगरतला:अगले साल होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच जनवरी को राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'रथ यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे. पार्टी के एक नेता ने बताया कि इस आठ दिवसीय यात्रा को उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मानगर से रवाना किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि उसी दिन शाह दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम में एक रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा 12 जनवरी को यात्रा के अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सत्तारूढ़ पार्टी ने इस 'रथ यात्रा' को 'जन विश्वास यात्रा' का नाम दिया है.

पढ़ें: नाइंसाफी रोक दें तो हम कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की मांग नहीं करेंगे : राउत

शुक्रवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह कर्नाटक में थे. कर्नाटक के माण्डया में उन्होंने कहा कि तीन साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर दो लाख प्राथमिक डेयरी स्थापित की जाएंगी, जो किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ेंगी और भारत को दुग्ध क्षेत्र में एक बड़ा निर्यातक बनाएंगी. शाह ने एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाने और भारत के किसानों के लिए प्रगति का मार्ग खोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की. शाह ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद भारतीय किसानों ने मांग की थी कि सहकारिता मंत्रालय, कृषि मंत्रालय से अलग होना चाहिए, यदि किसी ने इस पर काम किया होता, तो आज भारतीय किसानों की स्थिति कुछ और होती.

पढ़ें: केरल में मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत, राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया

यहां गेजलगेरे में एक विशाल डेयरी का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मंच से मैं देश भर में सहकारी समितियों से जुड़े सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा, यह भारत सरकार का फैसला है. शाह ने कहा कि अगले तीन वर्षों में देश की प्रत्येक पंचायत में एक प्राथमिक डेयरी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने तीन साल की कार्य योजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि हम तीन साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी स्थापित करेंगे, इसके माध्यम से हम देश भर के किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ेंगे और इससे भारत दुग्ध क्षेत्र में एक बड़ा निर्यातक बन जाएगा.

पढ़ें: जिसके हत्या के आरोप में 7 साल से जेल में बंद था बेगुनाह, जिंदा निकली वो लड़की, यूपी डीजीपी से NHRC ने तलब की रिपोर्ट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, आदिचुनचनागिरि मठ के प्रमुख निर्मलानंदनाथ स्वामीजी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्य के सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. मांड्या जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड ने यहां मद्दुर तालुक के गेजलगेरे स्थित अपने परिसर में एक विशाल डेयरी इकाई की स्थापना की है. इकाई 10 एलएलपीडी (लाख लीटर प्रतिदिन) दूध, दूध पाउडर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन कर सकती है. परियोजना की कुल लागत 260.90 करोड़ रुपये है.

पढ़ें: कोविड 19: एयरलाइन कंपनियों को चेक-इन व्यवस्था में बदलाव के निर्देश

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details