नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल से मेघालय के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे. बता दें उनके साथ इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जी किशन रेड्डी भी होंगे.
वहीं, अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 24 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था और कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने की संभावना है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री 24-25 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही असम राइफल्स के मुख्यालय जायेंगे. वहीं, गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि शाह शनिवार को शिलांग में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. संभावना है कि वह पूर्वोत्तर की कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेंगे.यह बैठक ईस्टर्न स्पेस अप्लिकेशंस सेंटर (NESAC) में होगी, जहां गृहमंत्री इस क्षेत्र के इस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे.