दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bharatpur Visit: अमित शाह बोले- तुष्टिकरण में गहलोत सरकार टॉप पर, सचिन पायलट का नंबर कभी नहीं आएगा - etv bharat rajasthan news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. उन्होंने बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस से लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. शाह ने पायलट पर भी कटाक्ष किया है.

Amit Shah Bharatpur Visit
Amit Shah Bharatpur Visit

By

Published : Apr 15, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 6:51 PM IST

अमित शाह का गहलोत पर निशाना

भरतपुर. राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देने के लिए एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस से लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. शाह ने भरतपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करने के दौरान गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. साथ ही सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान पर भी कटाक्ष किया.

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सत्ता दी. लेकिन इस सत्ता के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट लड़ रहे हैं. गहलोत कुर्सी से उतरना नहीं चाहते तो पायलट कुर्सी पर बैठना चाहते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों क्यों लड़ रहे हैं, जबकि इस बार भाजपा की सरकार बनने वाली है. शाह ने पायलट पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का कंट्रीब्यूशन जमीन पर गहलोत से ज्यादा है. लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत का कंट्रीब्यूशन ज्यादा है, इसलिए पायलट का कभी नंबर नहीं आएगा.

पढ़ें.Rajnath Singh Unveil Rana Pratap Statue: इनफोसिस और अलकायदा दोनों में शिक्षित युवा पर मकसद अलग, इसलिए सही दिशा जरूरी

तुष्टिकरण का लगाया आरोपःअमित शाह ने कहा कि ये तुष्टिकरण में टॉप मार्क लेने वाली सरकार है. अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा विजय दास को आत्मदाह करना पड़ा. भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, जयपुर में सुनियोजित दंगे होते हैं मगर गहलोत सरकार वोट बैंक के लालच में कोई कड़े कदम नहीं उठाती है. शाह ने कहा कि यह सरकार अब सिर्फ अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है. ये सरकार जनता के मन से उसी दिन उतर गई, जिस दिन रामनवमी की शोभायात्रा पर रोक लगा दी और भगवा झंडा लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया. गहलोत जी राजस्थान की सरकार यह सहन नहीं करेगी। आपकी तुष्टीकरण की नीति का चप्पे-चप्पे पर वोट देकर जवाब देगी। आपने वोट बैंक की राजनीति की पराकाष्ठा कर दी है. शाह ने कहा राजस्थान में 2 दर्जन से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं। फिर भी गहलोत अभी भी सत्ता चाहते हैं, क्यों 'गहलोत साहब' सेंचुरी लगानी है क्या?. राजस्थान की जनता आपको मौका नहीं दे सकती. शाह ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने राजस्थान की जनता को लूटने का काम किया। गहलोत सरकार आजादी के बाद राजस्थान में आई हुई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकार है.

दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का किया ऐलानः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गरजते हुए कांग्रेस सरकार को हराकर आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का ऐलान किया है. अमित शाह ने 7 जिलों के कार्यकर्ताओं के सामने नारा लगाया और सभी से संकल्प लिया कि दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे, कमल खिलाएंगे और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. शाह ने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस की कमजोरी और अपनी मजबूती के बिंदु बताए. साथ ही जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हम मोदी जी के काम व लोकप्रियता के आधार पर, भाजपा की विचारधारा और काम के आधार पर चुनाव के मैदान में जाएंगे और राजस्थान में सरकार बनाएंगे. इतना ही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा कि 2023 में यदि ट्रेलर दिखा दिया, तो 2024 में प्रदेश की लोकसभा की सभी 25 सीटें फिर से भाजपा की झोली में आ जाएंगी.

पढ़ें.खाचरियावास ने पायलट के भाजपा में जाने की चर्चा पर लगाया विराम, कहा-मेरी उनसे बात हुई है वो नहीं जा रहे

3डी के आधार पर चलती है ये सरकारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सरकार (कांग्रेस सरकार) 3D के आधार पर चलती है. पहला डी दंगे का डी, दूसरा डी महिलाओं से दुर्व्यवहार का डी, तीसरा डी दलितों पर अत्याचार का डी है. यह 3डी सरकार राजस्थान की जनता नहीं रहने देगी.

राहुल पर साधा निशानाः अमित शाह बोले कि अभी-अभी राहुल बाबा इतनी लंबी यात्रा करके आए. लेकिन नतीजा क्या हुआ?. कांग्रेस के गढ़ नॉर्थ ईस्ट में 3 चुनाव हुए, कांग्रेस का पूरा सफाया हो गया. अमित शाह ने कहा कि देश में चुनाव चाहे उत्तर में हो, दक्षिण में हो, पूर्व में हो या पश्चिम में हो हर जगह जीत भाजपा की ही होगी.

वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ायाः अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि वसुंधरा राजे हमारी थोड़ी लिहाज रखने वाली नेत्री हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सिर्फ अपराध में नेगेटिव विकास नहीं हुआ, बल्कि परिवारवाद, वंशवाद में भी विकास किया है. जातिवाद को भड़काने का काम किया है. इसके साथ साथ तुष्टिकरण की पराकाष्ठा करके राजस्थान के अंदर हिंसा का नंगा तांडव करने का इनको अधिकार दिया है, राजस्थान की जनता त्राहि-त्राहि पुकार उठी है. शाह बोले मोदी जी ने इस 9 साल में कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया, पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को समाप्त कर दिया, आज किसी की हिम्मत नहीं है भारत की सरहद पर हमारे जवानों का सिर काटने की, क्योंकि यहां पर नरेंद्र मोदी की सरकार है. एक हिमाकत की थी उरी और पुलवामा में । 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को सफाया कर दिया था.

क्राइम के नए रिकॉर्ड बनेः अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में क्राइम के नए रिकॉर्ड बने. महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले खूब बढ़े. उन्होंने कहा कि अलवर के थानागाजी में पति के सामने पत्नी का बलात्कार किया गया, महिला शिक्षक को जिंदा जलाया गया, दौसा में आदिवासी महिला का गैंगरेप किया गया, बालोतरा में दलित महिला का रेप करके उसे एसिड से जला दिया. वहीं, बुजुर्ग महिला के पैर काटकर कड़े निकालने की घटना हुई हैं, लेकिन 'गहलोतजी' के सिर पर जूं नहीं रेंग रही.

पढ़ें.गजेंद्र सिंह शेखावत ने इशारों में सचिन पायलट को दिया भाजपा का निमंत्रण, बोले-नरेंद्र मोदी को स्वीकारना होगा अपना नेता

लोगों की मौत पर राजनीति कर रहेः शाह ने कहा कि हमारे गुजरात में भी बम ब्लास्ट हुए थे. राजस्थान में बम ब्लास्ट हुए थे. वसुंधरा की सरकार थी, सभी को पकड़कर जेल में डाला था. फांसी की सजा हुई थी. गुजरात में भी फांसी की सजा हुई थी. हाईकोर्ट में अपील थी, वोट प्राप्त करने के लिए गहलोत सरकार ने ढंग से आर्गुमेंट नहीं किए और सारे बम ब्लास्ट के आरोपी छूट गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बम ब्लास्ट में मर चुके लोगों की मौत पर राजनीति कर रहे हो. राजस्थान की जनता इन सारी चीजों को देख भी रही है, सुन भी रही है, मन भी बना चुकी है. आपका जाने का समय अब निश्चित हो गया है.

शाह ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धिः अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने राजस्थान में तमाम विकास के कार्य किए हैं. कपास और धान की एमएसपी बढ़ी, 1600 किलोमीटर सड़क दी हैं, 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी है. जल जीवन मिशन के अंदर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 4200 करोड़ रुपए खर्च कर हर गांव ढाणी में पानी पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 13 करोड़ घरों में सिलेंडर, 3 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई है. साथ ही 4 करोड़ से अधिक घर गरीबों के लिए बनाने की शुरुआत की है.

शाह ने कहा कि 230 करोड़ कोरोना का टीका लगाया. शाह ने भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में आयोजित बूथ संकल्प अभियान का शुभारंभ करते हुए बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी बताया. अभियान के शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद थे.

Last Updated : Apr 15, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details